ऑल इण्डिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन ने रेलवे यूनियनों के नजीते पर एनएफआईआर और एआईआरएफ को बधाई दी

संगठन के अध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल ने कहा- एकता के जरिये यूपीएस और ओपीएस का लक्ष्य भी कर लेंगे हासिल

नई दिल्ली। ऑल इण्डिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन ने रेलवे यूनियनों की मान्यता के चुनाव नतीजे पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए एनएफआईआर और एआईआरएफ को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह दोनों संगठनों ने मान्यता के नतीजों के लिए जीत हासिल की है, उसी तरह एकता के जरिये यूपीएस से ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) का लक्ष्य भी हासिल कर लेंगे।

ऑल इण्डिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल ने सोशल मीडिया हैंडल ट्वीटर पर जारी बयान में कहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों के हक की आवाज बुलंद करने में सबसे अग्रणी रेलवे यूनियनों की मान्यता के चुनाव नतीजे आज घोषित हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 16 रेलवे जोन और 03 प्रोडक्शन यूनिट में चुनाव हुए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता के लिए जरूरी है कि कोई यूनियन कम से कम 7 जोनों में 35, 35% वोट पाकर मान्यता हासिल करे।

उन्होंने बताया कि इस क्रम में एक बार फिर डॉ एम राघवैया जी के नेतृत्व में NFIR ने 11 जोनों में और शिव गोपाल मिश्रा जी के नेतृत्व में AIRF ने भी 11 जोनों में 35, 35%, वोट हासिल कर लिए।

कुल 9 जोन में NFIR प्रथम स्थान पर रही और 7 जोनों में AIRF प्रथम स्थान पर रही। बाकी पर अन्य यूनियनें रहीं। इस लिहाज से दोनों प्रमुख फेडरेशनें केंद्रीय स्तर पर मान्यता हासिल करने में सफल रहीं। हालांकि इस बार दो मजबूत जोन इनके हाथ से निकल गए।

उन्होंने कहा कि ऑल इण्डिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन दोनों फेडरेशनों को इस जीत के लिए बधाई प्रेषित करती है और कर्मचारियों के मैंडेट को सम्मान देती है। उम्मीद है जिस तरह हम #NPS से #UPS तक पहुंचे हैं। उसी तरह जल्द ही एकता के साथ #UPS से #OPS के लक्ष्य को भी प्राप्त कर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *