शिमला। भारतीय जनता पार्टी (भाजप) ने विधानसभा से इस्तीफा देने वाले तीन पूर्व निर्दलीय विधायकों को आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए उनकी मौजूदा सीट से टिकट दिया है।
उल्लेखनीय है कि इस साल के शुरू में राज्यसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के बाद ये निर्दलीय विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन उन्होंने बाद में विधासनभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
भाजपा उम्मीदवारों की वीरवार को जारी सूची में आशीष शर्मा (हमीरपुर), होशियार सिंह (देहरा) और के एल ठाकुर (नालागढ़) के नाम शामिल हैं। इन तीनों सीट पर उपचुनाव 10 जुलाई को होंगे।
इन तीन निर्दलीय विधायकों ने छह कांग्रेसी बागियों के साथ मिलकर 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था। महाजन चुनाव जीत गए। इन विधायकों ने 22 मार्च को सदन से इस्तीफा दे दिया था।
लेकिन बाद में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने उनके इस्तीफे तीन जून को स्वीकार किए थे।