राहुल गांधी ने कहा, चार जून के बाद प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे मोदी

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की आंधी हर जगह है और नरेन्द्र मोदी चार जून के बाद प्रधानमंत्री नहीं होंगे।

उन्होंने बहन प्रियंका गांधी वाद्रा द्वारा महाराष्ट्र के नंदूरबार में एक रैली में उमड़ी भीड़ के सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो को साझा करते हुए यह बात कही।

राहुल गांधी ने लिखा, “महाराष्ट्र हो या उत्तर प्रदेश, हरियाणा हो या बिहार, हर तरफ ‘इंडिया’ की आंधी चल रही है। मैं फिर कहता हूं – चार जून के बाद नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहने वाले।”

प्रियंका गांधी की पोस्ट में कांग्रेस की रैली में जुटी भारी भीड़ नजर आ रही है।

उन्होंने लिखा, “नंदूरबार, महाराष्ट्र की जनता के इस जोश से भरे स्वागत के लिए हृदय से आभार। महाराष्ट्र का संदेश स्पष्ट है- ‘इंडिया’ की सरकार बनने जा रही है।”

नंदूरबार लंबे समय तक कांग्रेस का गढ़ रहा, लेकिन पहली बार पार्टी 2014 में यहां से हार गई। भाजपा की हीना गावित ने कांग्रेस के नौ बार के सांसद माणिकराव गावित को हराया, जो 1981 से इस सीट पर काबिज थे।

इस बार हीना गावित के मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार गोवाल पाडवी हैं।

मार्च में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इसी इलाके से गुजरी थी।

 

मोदी से बहस के लिए कांग्रेस तैयार: राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव पर सार्वजनिक बहस के लिए दो पूर्व न्यायाधीशों और एक प्रतिष्ठित नागरिक के निमंत्रण का स्वागत करते हुए शनिवार को कहा कि प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए एक साझा मंच से अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करना एक सकारात्मक पहल होगी।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में गांधी ने यह भी कहा कि देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा करता है।

कांग्रेस नेता ने ‘एक्स’ पर न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मदन बी. लोकुर, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अजीत पी. शाह और एन. राम को अपना जवाब साझा किया, जिन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में उन्हें और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर प्रमुख चुनावी मुद्दों पर बहस के लिए एक मंच पर आमंत्रित किया था। गांधी ने कहा, “कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है।”