भाजपा ने संदेशखालि वीडियो पर कलकत्ता हाईकोर्ट जाने की घोषणा की

  • टीएमसी के दावों का किया खंडन, कहा- भाजपा नेता कायल की कृतिम आवाज में फर्जी वीडियो बनाया

कोलकाता। संदेशखालि में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के संबंध में आए भाजपा नेता के कथित स्टिंग आपरेशन के वीडियो पर भारतीय जनता पार्टी विचलित है। वीडियो में यह आरोप लगाया गया है कि संदेशखालि में महिलाओं ने भाजपा के निर्देश पर टीएमसी नेताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज कराई हैं।

अब भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा जारी किए गए उस वीडियो को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट जाने का ऐलान किया है।

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि भाजपा ने रविवार को अदालत जाने का ऐलान किया। कथित वीडियो में संदेशखालि में भाजपा के मंडल अध्यक्ष गंगाधर कायल होने का दावा करने वाले व्यक्ति कह रहा है कि पूरी साजिश के पीछे पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी का हाथ है।

तृणमूल ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि यह उसके उस रुख की पुष्टि करता है कि संदेशखालि प्रकरण के पीछे भाजपा का हाथ था।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी के इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वीडियो में कायल की आवाज कृत्रिम रूप से उत्पन्न की गई है।

पूर्व मेदिनीपुर में पत्रकारों से बात करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने संदेशखालि में महिलाओं द्वारा दर्ज की गई कई शिकायतों को महत्व देते हुए कहा कि छेड़छाड़ करके तैयार किए गए फर्जी वीडियो को जारी करने से टीएमसी आरोपों से मुक्त नहीं होगी। पूरा देश संदेशखालि में हुए अपराध के बारे में जानता है।

वहां महिलाओं ने सैकड़ों शिकायतें दर्ज कराईं। उन सभी पर अत्याचार किया गया। कुछ स्थानीय नेताओं द्वारा महत्वपूर्ण चर्चा के नाम पर उन्हें विपरीत समय पर बुलाया गया था। टीएमसी छेड़छाड़ करके तैयार किया गया वीडियो सामने लाकर आरोपों से नहीं बच सकती।