क्या वायनाड से चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे राहुल गांधी

  • पूर्व अध्यक्ष के तेलंगाना / कर्नाटक की किसी सीट और यूपी से चुनाव लड़ने की संभावना

नई दिल्ली। क्या केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की सलाह मानकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद अगला लोकसभा चुनाव में वायनाड की जगह किसी और क्षेत्र से उतरेंगे। टीवी चैनल न्यूज 18 के मुताबिक कुछ इसी तरह की संभावना जताई जा रही है।
टीवी चैनल की रिपोर्टर के मुताबिक उसके सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे, एक कर्नाटक या तेलंगाना से होगा और दूसरा उत्तर प्रदेश से।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ताजा घटनाक्रम केरल की परिस्थितियों के बीच आया है, जहां आईयूएमएल कांग्रेस पर इस बार 2 के बजाय 3 सीटें देने का दबाव बना रही है। आईयूएमएल वायनाड से चुनाव लड़ना चाहती है, क्योंकि वहां के अधिकांश मतदाता मुस्लिम समुदाय से हैं।

इसके अलावा, सीपीआई ने अब एनी राजा को वायनाड से मैदान में उतारा है, और यह इंडिया गठबंधन के लिए अच्छा नहीं लगेगा कि एक प्रमुख नेता की पत्नी वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।

अधीर का राग केंद्रीय नेतृत्व से अलग
उधर, पश्चिम बंगाल से खबर आ रही है कि वहां कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ गठबंधन चाह रहा है जबकि पार्टी के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का सुर उससे अलग है।।

अधीर रंजन चौधरी ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं बंगाल में वाम दलों के साथ लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं। चौधरी ने कहा, मैंने पहले ही सीपीआईएम के स्टेट सचिव सलीम से बात करना शुरू कर दिया है। गठबंधन पर जयराम के टीएमसी के साथ गठबंधन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी ने कहा, ”मुझे नहीं पता कि कोई बैठक हुई है या नहीं…मुझे जानकारी नहीं है. टीएमसी ने सीधे तौर पर कहा है कि वे सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।