माँ धनपती देवी सम्मान से  सम्मानित हुईं डॉ. लता 

माँ धनपती देवी सम्मान से सम्मानित हुईं डॉ. लता

सुलतानपुर, (उ. प्र.)। साक्षी सृजन संवाद समिति एवं कथा समवेत पत्रिका के संयोजन में जनपद के जिला पंचायत सभागार में ‘माँ धनपती देवी स्मृति कथा साहित्य सम्मान समारोह एवं साहित्यिक संगोष्ठी-2025’ का आयोजन किया गया।

इस वर्ष कहानी प्रतियोगिता में सफल हुए कहानीकारों में भोपाल से डॉ लता अग्रवाल “तुलजा” को यह पुरस्कार उनकी कहानी “किरदार जिंदा है” के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकभूषण आद्या प्रसाद सिंह प्रदीप ने की।

कार्यक्रम के आयोजक डॉ शोभनाथ शुक्ल एवं श्रीमती संगीता शुक्ल जी ने कहा, कहानी सामाजिक समरसता को जनसरोकारों की पक्षधरता के साथ पाठकों तक पहुंचाने की कला है।

कार्यक्रम दो सत्रों में सम्पन्न हुआ। पहले सत्र का आरम्भ वाकदेवी सरस्वती और माँ धनपती देवी के चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलन वाणी वंदना से हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *