पाकिस्तान में जज के चैंबर से दो सेब चोरी; FIR दर्ज

पाकिस्तान में जज के चैंबर से दो सेब चोरी; FIR दर्ज

 

लाहौर पुलिस ने पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया है, जो चोरी से संबंधित है। इस धारा के तहत, दोषी पाए गए अपराधी को सात साल तक कारावास, जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।

पाकिस्तान न्यायाधीश सेब चोरी एफआईआर

लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर में एक सत्र न्यायालय के न्यायाधीश के कक्ष से ‘‘दो सेब और एक हैंड वॉश की बोतल’’ चोरी होने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

लाहौर के इस्लामपुरा पुलिस थाने में न्यायाधीश के कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने न्यायाधीश के निर्देश पर शिकायत दर्ज कराई है।

प्राथमिकी के मुताबिक पांच दिसंबर को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नूर मुहम्मद बसमल के कक्ष से दो सेब और एक हैंडवाश की बोतल चोरी हो गई। इसमें कहा गया है, ‘‘चोरी गई वस्तुओं की कुल कीमत 1,000 पाकिस्तानी रुपये बताई गई है।’’

लाहौर पुलिस ने पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया है, जो चोरी से संबंधित है। इस धारा के तहत, दोषी पाए गए अपराधी को सात साल तक कारावास, जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।

एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने तंज कसते हुए इस मामले को ‘‘पाकिस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा चोरी का मामला’’ करार दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *