अकाल तख्त ने पंजाब के सीएम मान को 15 जनवरी को किया तलब
अमृतसर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने 15 जनवरी को ‘श्री अकाल तख्त साहिब’ के सामने निजी तौर से पेश होने के लिए कहा है।
जत्थेदार गड़गज ने कहा कि सीएम भगवंत मान सिखी मान-मर्यादा व सिद्धांतों के विरूद्ध टिप्पणी और कृत्य कर रहे हैं, जिससे सिख श्रद्धा-भावनाओं को ठेस पहुंची है। जत्थेदार ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति का ऐसा व्यवहार “सत्ता का घमंड” दिखाता है और ऐसा कर सर्वोच्च अकाल तख्त साहिब को चुनौती दी जा रही है।
जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा कि ‘गुरु की गोलक’ पर उनकी बहुत ऐतराज योग्य टिप्पणियां भी सामने आईं हैं, साथ ही सिख गुरुओं और संत जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाले की तस्वीरों के प्रति अपमान जनक कृत्य का एक ऐतराज योग्य वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह सिख विरोधी आचरण कर रहे हैं। जत्थेदार ने सीएम भगवंत मान से अकाल तख्त के समक्ष पेश होकर स्पष्टीकारण देने को कहा है। वहीं जत्थेदार ने कहा कि इन सभी मामलों में अकाल तख्त द्वारा जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद सीएम भगवंत मान पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि सीएम भगवंत मान ने गुरु की गोलक में भेंट डालने को लेकर बयानबाजी की है, साथ ही गोलक के पैसों के दुरुपयोग को लेकर भी वह टिप्पणी करते आए हैं। सीएम मान को उस वक्त तलब किया गया है, जब 328 पवित्र स्वरूपों के गायब होने को लेकर एसजीपीसी और पंजाब सरकार के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है। मान सरकार ने इस मामले में एसआईटी गठित की है और जांच के साथ कार्रवाई की जा रही है। अब तक एसजीपीसी के पूर्व सीए सतिन्दर सिंह कोहली समेत 2 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है।
