राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबाला कैंट में राज्यस्तरीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबाला कैंट में राज्यस्तरीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

  • श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय कन्या महाविद्यालय फरीदाबाद की तनिषा प्रथम, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबाला कैंट की प्राची पांचाल द्वितीय और राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय,रोहतक की तुलसी तृतीय रही
  • एचआईवी/एड्स जागरूकता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए किया गया आयोजन

अंबाला। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबाला कैंट की एनएसएस इकाई द्वारा राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय एचआईवी/एड्स जागरूकता था, जिसका उद्देश्य युवाओं में इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाना था। प्रतियोगिता में हरियाणा के विभिन्न जिलों के अलग-अलग महाविद्यालयों से कुल 78 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में तनिषा, श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय कन्या महाविद्यालय, फरीदाबाद ने प्रथम स्थान, प्राची पंचाल, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबाला कैंट ने द्वितीय स्थान, तथा तुलसी, राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, रोहतक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. सतविंदर चौहान, विभागाध्यक्ष, फाइन आर्ट विभाग, राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय, भिवानी तथा डॉ. दीपांजलि दयाल, विभागाध्यक्ष, फाइन आर्ट विभाग, राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, रोहतक शामिल रहे। निर्णायकों ने प्रतिभागियों के पोस्टरों का मूल्यांकन विषयवस्तु, रचनात्मकता और प्रस्तुति के आधार पर किया।

कार्यक्रम के संरक्षक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देशराज बाजवा रहे। प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. रणदीप सिंह, डॉ. पूनम धीमान, डॉ. ओमबीर तथा , प्रो. नेहा के संयुक्त प्रयासों से किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में एनएसएस इकाई की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों की सराहना की गई और भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *