वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं सामाजिक न्याय के बिना सामाजिक बदलाव नहीः डा प्रमोद गौरी

वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं सामाजिक न्याय के बिना सामाजिक बदलाव नहीः डा प्रमोद गौरी

 

बैठक में हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति की जिला इकाई को पुनर्जीवित करने पर की चर्चा

हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति सिरसा की बैठक हिसार रोड स्थित गांधी क्लिनिक में हुई। इस बैठक का उद्देश्य सिरसा जिले में हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति की इकाई को पुनर्जीवित कैसे किया जाए एवं जिले के संगठनात्मक इकाई को मजबूत कैसे किया जाए। कोरोना के दौरान संगठन के कुछ नेतृत्वकारी सदस्यों का हमारे बीच से चले जाना संगठन के लिए घातक साबित हुआ, जिससे सदस्यों द्वार संगठन के पुनर्निर्माण की आवश्यकता काफी अरसे से महसूस की जा रही थी। मंच संचालन करते हुए गुरबख्श सिंह मोंगा ने विस्तार से पिछले 45 वर्षों से चले आ रहे जनांदोलन के विभिन्न पहलुओं एवं ज्ञान विज्ञान समिति के अपने अनुभवों को साझा किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो उमेद सिंह, प्रो प्रमोद गौरी, सर्वकर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मदनलाल खोथ, ललित सोलंकी एवं प्रगति ने की। कार्यक्रम संयोजक ललित सोलंकी ने संगठन को गति देने एवं सामाजिक न्याय की बात कही।
हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति राज्य इकाई के अध्यक्ष डा प्रमोद गौरी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं सामाजिक न्याय के महत्व पर विचार रखा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 45 वर्षों के साक्षरता अभियान एवं उसके नवजागरण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। आल इंडिया पीपुल साइंस नेटवर्क के विशाल मंच एवं राज्य साक्षरता अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। यही नहीं साक्षरता अभियान से ही जून 1995 हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति के वजूद में आने के कारणों पर भी विचार व्यक्त किए।
डा उमेद सिंह ने युवाओं के भविष्य एवं उनकी बेहतर शिक्षा को सुनिश्चित करने वाले शैक्षणिक संस्थानों की कार्यप्रणाली पर चिंता जताई। उन्होंने वैज्ञानिक चेतना को युवाओं में उत्पन्न करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव होता है और इसके लिए शैक्षणिक संस्थाओं को मजहूत किया जाना अति आवश्यक है।
अध्यक्षमंडल की सदस्य प्रगति ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से तमाम सामाजिक संस्थाओं का भी जुड़ना अति आवश्यक है ताकि सही विचारधारा सही बात भी समाज के बीच पहुंचाई जा सके।
फतेहाबाद से आए विज्ञान शिक्षक संदीप महिया ने बताया कि उनके नेतृत्व में प्रदेश के करीब 26 सौ बच्चों में से 1350 बच्चों ने फरीदाबाद से ही परीक्षा दी जो कि अपने आप में एक मिसाल है और इसने यह साबित किया कि युवाओं को सिर्फ सही मार्गदर्शन की जरूरत है।
मदनलाल खोथ ने आश्वासन दिया कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति के वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं सामाजिक समानता का समर्थन करता है और सदैव साथ निभाने का वादा करता है ताकि कर्मचारियों में यह भावना विकसित हो सके। साथ ही समिति द्वारा प्रकाशित ज्ञान विज्ञान बुलेटिन के प्रत्येक अंक की सौ प्रतियां अपने सर्व कर्मचारी संघ के सदस्यों में प्रसारित करेंगे ताकि समाज में कर्मचारियों के माध्यम से वैज्ञानिक चेतना को बढ़ावा मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *