श्रीनगर में NPS , UPS , OPS जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

श्रीनगर में NPS , UPS , OPS जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जम्मू कश्मीर के कर्मचारी पेंशन मुद्दे पर एकजुट -बाली

श्रीनगर। पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे पर रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन डा मनजीत सिंह पटेल और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विनोद यादव बतौर मुख्य अतिथि कश्मीर घाटी (श्रीनगर) पहुंचे, जहां ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन जम्मू कश्मीर और ऑल सिख माइनारटीज एम्पलाईज एसोसिएशन के तत्वावधान में #NPS #UPS #OPS जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

डा पटेल ने बताया कि घाटी में पहुंचने पर सभी साथियों ने शानदार स्वागत कर अभिभूत कर दिया। कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर फेडरेशन के अध्यक्ष Malik Rafeeq , महासचिव शेख आकाश,  चेयरमैन Gulzar Ahmad,  सुबिंदर कौर, ऑल सिख माइनारटीज एम्पलाईज एसोसिएशन की अध्यक्ष जगमीत बाली जी ने अपने विचार रखे और ऐलान किया कि NPS कर्मचारियों के सभी मुद्दों पर जम्मू कश्मीर के साथी ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के साथ मजबूती से हमेशा खड़े रहेंगे।