नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत के साथ अब जम्मू कश्मीर टीचर्स एसोसिएशन भी
JKTA ने मिलाए AINPSEF से हाथ
देश भर के लाखों कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के लिए ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के नेतृत्व में चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत के साथ आज आधिकारिक रूप से जम्मू कश्मीर टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने हाथ मिलाए।
फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मंजीत सिंह पटेल ने बताया कि इससे पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को धरातल पर और अधिक मजबूती मिलेगी एवं जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक उनका फेडरेशन इस आवाज को मजबूती से उठा सकेगा।
पटेल ने कहा की जम्मू कश्मीर में अब तक उनके साथ जगमीत बाली के नेतृत्व में आल सिख माइनॉरिटी इंप्लाइज एसोसिएशन के साथ-साथ मलिक रफीक के नेतृत्व में फेडरेशन का चैप्टर काम कर रहा था। अब जेकेटीए के साथ आने से फेडरेशन की ताकत बढ़ेगी।