ओपीएस बहाली की मांग को लेकर एनएमओपीएस भारत का आज देश भर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन

नई दिल्ली। पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) बहाली की मांग को लेकर 26 सिंतबर वीरवार को देश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन आयोजित किया गया है।

नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत के अध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल ने बताया उनके संगठन ने आज 26 सितंबर को देश भर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन आयोजित किया है।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 30 सितंबर तक यूपीएस का गजट नहीं आता है तो विरोध प्रदर्शन तेज किया जाएगा। पटेल ने बताया कि इसके अलावा 17 नवंबर को नई दिल्ली में ओपीएस बहाली के लिए पेंशन जयघोष महारैली आयोजित की जाएगी।

पटेल ने कहा कि अब राज्य सरकारों का ये बहाना काम नहीं करेगा कि उनका फंड केंद्र सरकार के पास फंस जाएगा। अगर उनकी ओपीएस  देने की मंशा साफ है तो वे यूपीएस को ऑप्ट करके कर्मचारियों का अंशदान ब्याज सहित वापस करने की घोषणा करें। ऐसा करने से केंद्र सरकार केवल 29 लाख कर्मचारियों के दम पर कभी भी एनपीएस को लंबे समय तक नहीं चला पाएगी। क्योंकि एनपीएस की असली ताकत राज्यों में मौजूद 60 लाख से अधिक कर्मचारी और उनका फंड है।