- पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर की अध्यक्षता में प्रदेश भर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
- अब मामले की पुष्टि होने के बाद ही दर्ज होगा 498 ए का मुकदमा, निर्दोष लोगों पर नहीं होगी कोई कार्रवाई जबकि दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस द्वारा महिला विरोध अपराधों को रोकने के लिए किया जा रहे कार्यों के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं जिसके चलते प्रदेश में वर्ष -2023 में महिलाओं के विरुद्ध अपराध में 12% तक कमी दर्ज की गई है। इसी प्रकार डकैती संबंधी मामलों में वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में 30%, छीना झपटी संबंधी मामलों में 18.33%, गंभीर चोट संबंधी मामलों में 8% की गिरावट दर्ज की गई है।
यह जानकारी पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी गई। इस बैठक में प्रदेश भर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में महिला सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि हमें उन सभी क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करते हुए कार्य करना है जहां पर महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती हो। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि वे अपने-अपने जिलों में महिलाओं की टीम तैयार करें जो हॉटस्पॉट क्षेत्र में जाकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले आवारा लड़कों को सबक सिखाएं। इस बारे में पुलिस आयुक्त गुरुग्राम विकास अरोड़ा ने बताया कि गुरुग्राम में पिछले दिनों इस प्रकार का अभियान चलाया गया जिसमें इस प्रकार के शरारती लड़कों के परिजनों को अवगत करवाते हुए कड़ी चेतावनी दी गई ।