नवजोत सिद्धू प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
नवजोत सिद्धू 19 को प्रियंका गांधी से मिलेंगे
नवजोत कौर के आरोपों की जांच को कांग्रेस ने बनाई हाई लेवल कमेटी
पंजाब कांग्रेस में चल रही खींचतान के बीच, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू 19 दिसंबर को प्रियंका गांधी से मिलेंगे। सिद्धू ने इस मीटिंग के लिए समय मांगा था। हालांकि सिद्धू बुधवार को दिल्ली में मौजूद थे, लेकिन संसद के शीतकालीन सत्र के कारण वे पार्टी हाईकमान से नहीं मिल सके। सिद्धू हाईकमान के कोई एक्शन लेने से पहले अपना पक्ष रखना चाहते हैं।
दूसरी ओर, कांग्रेस हाईकमान ने डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के “500 करोड़ में मुख्यमंत्री की कुर्सी” वाले बयान की जांच के लिए एक हाई-लेवल कमेटी बनाई है। इस कमेटी को पार्टी के पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल हेड करेंगे। बाकी सदस्यों के नाम अभी नहीं बताए गए हैं।
मीडिया में आ रही खबरों में बताया जा रहा है कि नवजोत कौर के बयानों पर हाईकमान ने कड़ा रुख अपनाया है और भूपेश बघेल से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। हाईकमान 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में चल रही कलह से नाखुश है।
माना जा रहा है कि अगर कांग्रेस हाईकमान ने सख्ती दिखाई तो नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस से निकाला जा सकता है। हालांकि, अभी तक उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मुद्दे पर मीडिया में कोई रिएक्शन नहीं दिया है। उनके अमृतसर आने और फिर मुंबई जाने की खबरें थीं लेकिन वह मीडिया में नहीं आए। पंजाब की राजनीति से दूर रहने वाले सिद्धू पहले सोशल मीडिया के जरिए बेबाक बयान देते थे, लेकिन अब वह इस पूरे मामले पर पूरी तरह चुप हैं।
इस बीच वीरवार को पंजाब कांग्रेस प्रभारी अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पंजाब कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल से मुलाकात की। मीडिया को उन्होंने बताया कि बघेल को उन्होंने पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था की जानकारी दी लेकिन कांग्रेस के सूत्र कह रहे हैं कि वड़िंग ने नवजोत कौर के पिछले दिनों दिए बयान के बाद हुए घटनाक्रम की जानकारी दी।
