‘शुभ तारिका’ की संपादक और ‘कहानी लेखन महाविद्यालय’ की निदेशक श्रीमती उर्मि कृष्ण का देहावसान
अंबाला। सुप्रसिद्ध लेखिका, समाजसेविका एवं ‘शुभ तारिका’ हिंदी मासिक पत्रिका की संपादक एवं ‘कहानी लेखन महाविद्यालय’ संस्थान की निदेशक श्रीमती उर्मि कृष्ण जी का 24 अक्तूबर, 2025 को 87 वर्ष की आयु में देहावसान हो गया।
यह जानकारी ‘शुभ तारिका’ के सह संपादक विजय कुमार ने दी है। श्रीमती उर्मि कृष्ण ने अपने जीवन में हिंदी साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके संपादन में पिछले 53 वर्षों से नियमित प्रकाशित पत्रिका ‘शुभ तारिका’ ने साहित्यिक जगत में एक विशेष स्थान बनाया। वह हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, पंचकूला एवं अन्य प्रसिद्ध संस्थाओं से सम्मानित एवं पुरस्कृत थीं।
उर्मि कृष्ण जी की अंतिम इच्छा थी कि मरणोपरांत उनके शरीर को जलाया न जाए, इसलिए वर्ष 2010 में ही उन्होंने अपनी देह दान कर दी थी। उनकी इच्छा का मान रखते हुए आज उनके पार्थिव शरीर को एमएम मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, सद्दोपुर (अंबाला) अस्पताल के डॉक्टरों की टीम के सुपुर्द किया गया।
उनका निधन साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रतिबिम्ब मीडिया परिवार उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता है।

 
			 
			 
			 
			
वह वृद्ध लेखिका एवं शुभ तारिका पत्रिका की संपादक श्रीमती उर्मी कृष्ण जी को हम सब भावभीनी सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिजनों तथा उनके पाठकों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।