- विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव वजीर नगर व चैशाला में पहुंची राज्यमंत्री
चंडीगढ़। हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साढे 9 साल में गरीब के दर्द को न केवल समझने का काम किया है, बल्कि उसे मरहम लगाते हुए उनके जीवन में सहूलियत को बढ़ाने का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व की सरकार गरीब को छत देने से लेकर चूल्हा तक उपलब्ध कराने की दिशा में मजबूती से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गारंटी की गाड़ी इस व्यवस्था को घर-घर पहुंचाने में सफल साबित हो रही है।
बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा जिला कैथल के कलायत विधानसभा के गांव वजीर नगर और चौशाला में पहुंची, जहां एसडीएम देवेंद्र शर्मा, पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा उनका फूल – मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। देश को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाने उपरांत राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए चिरायु आयुष्मान योजना शुरू की, जिसमें 1 लाख 80 हजार रुपये सालाना आमदनी वाले परिवार को निशुल्क व 1 लाख 80 हजार रुपए से 3 लाख रुपये तक सालाना आमदनी वाले परिवार को महज 1500 रुपये वार्षिक राशि पर 5 लाख रुपये का निशुल्क इलाज करवाने की व्यवस्था की है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में अब तक 43 हजार गरीबों को घर देने का काम किया गया है, जबकि 16 हजार मकान बनाए जा रहे हैं।