तमिलनाडु के मनरेगा कर्मचारियों ने केंद्र से मांगे बकाया 2000 करोड़ रुपये

तमिलनाडु के मनरेगा कर्मचारियों ने केंद्र से मांगे बकाया 2000 करोड़ रुपये

दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर 300 दिन की गारंटी सुनिश्चित करने की मांग की

ऑल इंडिया एनपीएस इंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल ने 10% वार्षिक फंड बढ़ोतरी की सीधी डिमांड की

 

नई दिल्ली। शुक्रवार 12 दिसंबर को तमिलनाडु से सैकड़ों कर्मचारी मनरेगा के तहत 2000 करोड़ रुपए की बकाया राशि और मनरेगा में 100 दिन की गारंटी को बढ़ाकर 300 दिन की गारंटी सुनिश्चित करवाने की डिमांड को लेकर नई दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचे और तमिलनाडु रूरल डेवलपमेंट ऑफिशल्स संगठन के बैनर तले प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए।

विरोध प्रदर्शन तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष रमेश और महासचिव राज शेखर के नेतृत्व में किया गया। कर्मचारी और अधिकारियों की मांगों के समर्थन में मुख्य अतिथि के तौर पर ऑल इंडिया एनपीएस इंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के प्रमुख नेता डॉ मंजीत सिंह पटेल भी पहुंचे।

डॉक्टर पटेल ने मोदी सरकार से तमिलनाडु के कर्मचारी की बकाया राशि और मनरेगा के तहत 300 दिनों के रोजगार की गारंटी के साथ-साथ 10% वार्षिक फंड बढ़ोतरी की सीधी डिमांड की। पटेल ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की विचारधारा पर काम करने वाली मोदी सरकार तमिलनाडु राज्य के कर्मचारियों का फंड रिलीज कर तुरंत न्याय प्रदान करे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन तमिलनाडु राज्य के कर्मचारी केंद्र की तरफ से होने वाले शोषण से मजबूर हैं जो इन्हें 2500 किलोमीटर दूर चलकर दिल्ली तक खींच लाई है। अगले विधानसभा चुनाव में अगर मोदी जी तमिलनाडु में रैली करने पहुंचे तो हमारे कर्मचारी उनसे सीधा सवाल करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *