-
इंडिया अलायंस की बैठक में इस मुद्दे पर हुई चर्चा: डॉ. एसएस आहलूवालिया
चंडीगढ़
चंडीगढ़ नगर निगम की 33 एकड़ जमीन को लीज पर देने पर मेयर कुलदीप कुमार ने आज रोक लगा दी है। इससे पहले आज इस संबंध में इंडिया अलायंस की एक अहम बैठक हुई, जिसमें चंडीगढ़ से लोक सभा मेंबर मनीष तिवारी, पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के सह-प्रभारी डॉ. एसएस आहलूवालिया और कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लकी शामिल हुए।
मेयर कुलदीप कुमार ने बताया कि पिछले दिनों नगर निगम के अंतर्गत चार गांवों चाहर तरफ बुड़ैल, खुड्डा लाहौरा, खुड्डा अलीशेर और डड्डूमाजरा की 33 एकड़ जमीन को लीज़ पर देने का प्रस्ताव पारित किया गया था। विभाग ने बिना कोई आवश्यक कार्रवाई किये जमीन की बोली के लिए टेंडर जारी कर दिया। इस संबंध में आज उन्होंने अपने साथी पार्षदों और नगर निगम के अधिकारियों से बात की और इस पर रोक लगाने को कहा।
डॉ. एसएस आहलूवालिया ने कहा कि इस मामले को आज इंडिया अलायंस की बैठक में लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी और कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की से चर्चा की गई। जिसमें 33 एकड़ जमीन को लीज पर देने के संबंध में गहन चर्चा के बाद मेयर कुलदीप कुमार से इसे रोकने पर विचार करने का अनुरोध किया गया.