गुरदासपुर से सनी देओल का टिकट कटा, दिल्ली से सांसद हंसराज हंस फरीदकोट से लड़ेंगे चुनाव
वैसे तो भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में दूसरे दलबदल अभियान चला रखा है। अधिकांश राज्यों में पिछले सालों से चुनाव लड़ने का इंतजार करने वाले नेताओं – कार्यकर्ताओं के हिस्से कार्यक्रम आयोजित करने और दरी तथा कालीन बिछाने कर बाहर से आए नेताओं को जिताने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यही हाल पंजाब का भी है। पार्टी यहां अपने को मजबूत बनाने में जुटी हुई है।
शनिवार को भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी की। इसमें पंजाब के भी छह उम्मीदवार शामिल हैं। इन छह में से तीन दूसरे दलों से आए सांसद हैं। इनमें से आम आदमी पार्टी के इकलौते लोकसभा सदस्य जालंधर से जीते सुशील कुमार रिंकू, लुधियाना से कांग्रेस के सांसद और खालिस्तानी आतंकियों के विस्फोट में शहीद पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू के साथ ही केंद्र में मंत्री रह चुकीं और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी पटियाला से सांसद परनीत कौर को भाजपा ने टिकट दिया है।
इसके अलावा अमेरिका में तैनात पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू अमृतसर से चुनावी मैदान में उतरेंगे। 2019 में भाजपा के टिकट पर उत्तर पश्चिम दिल्ली से जीते हंस राज हंस को इस बार फरीदकोट सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।
पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल को टिकट नहीं दिया गया है। सनी देओल के लापता होने के पोस्टर कई बार उनके संसदीय क्षेत्र में लगाए गए थे। सनी देओल की जगह दिनेश सिंह बब्बू को टिकट दिया गया है।
महताब कटक से चुनाव लड़ेंगे
हाल ही में बीजद छोड़ने वाले अनुभवी सांसद महताब कटक से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने 543 सदस्यीय लोकसभा चुनाव के लिये अब तक 411 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लोकसभा की 543 सीट के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरण में चुनाव होना है। मतगणना चार जून को होगी।