एलिज़ाबेथ टेलरः कला, ग्लैमर व अभिनय की विरासत और प्रेम की अनूठी गाथा

त्रिभुवन

इन दिनों बॉलिवुड के प्रख्यात अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक़ और सुलह की कहानी ख़ूब चल रही है।

किसी ने कहा कि दोनों में तलाक़ हो गया था और अब फिर शादी हुई है। ख़ैर ऐसा तो क्या ही हुआ होगा; लेकिन इस चर्चा ने मुझे कभी सात ब्याह रचाने वाली एलिज़ाबेथ टेलर की याद दिला दी।

एलिज़ाबेथ टेलर पंडित जी की पसंदीदा नायिका थी। पंडित जी गंगानगर की पुरानी आबादी में सब्ज़ीमंडी के कॉर्नर पर पानी पूरी का ठेला लगाते थे। मूलत: वे बड़े विद्वान्, शिक्षक और कला मर्मज्ञ थे। वे हिन्दी, उर्दू, इंग्लिश आदि भाषाओं के बहुत गहरे जानकार थे। उनकी बताई एलिज़ाबेथ टेलर की कहानी में मुझे वैसी की वैसी याद आ गई।

एलिज़ाबेथ टेलर ने अपने सात पतियों में से अपने सबसे प्यारे पति को पहले तो तलाक दिया, फिर उसे साल भर तड़पने दिया और फिर उससे शादी की; लेकिन साल भर बाद फिर तलाक दे दिया।

कला, ग्लैमर और अभिनय की विरासत और प्रेम की अनूठी गाथा है जैसी अनूठी गाथा एलिज़ाबेथ टेलर की है, वैसी कम ही होती हैं।

27 फरवरी को एलिज़ाबेथ टेलर का जन्मदिन था।

एलिज़ाबेथ टेलर का नाम हॉलीवुड के स्वर्ण युग की उन तारकाओं (तारिका सही नहीं है) में शुमार है, जिनकी खूबसूरती, अभिनय कौशल और व्यक्तिगत जीवन ने दशकों तक दुनिया के अख़बारों की सुर्ख़ियां बटोरीं।

अभिनय में गहराई, आँखों की मंत्रमुग्ध कर देने वाली वॉयलेट झलक और उनके सात विवाहों की अनोखी प्रेम कहानियों ने उन्हें इतिहास में अमर बना दिया। एलिज़ाबेथ टेलर सिर्फ एक अदाकारा नहीं, बल्कि एक जीवंत किंवदंती थीं।

एलिज़ाबेथ टेलर की असली पहचान “क्लियोपेट्रा” (1963), “कैट ऑन ए हॉट टिन रूफ” (1958), “हूज़ अफ्रेड ऑफ वर्जीनिया वूल्फ?” (1966) जैसी फिल्में हैं।

एलिज़ाबेथ टेलर के निजी जीवन में प्रेम और विवाह की गूंज हमेशा बनी रही। उनके सात विवाहों में सबसे चर्चित रिश्ता अभिनेता रिचर्ड बर्टन के साथ रहा, जिनसे उन्होंने दो बार शादी की।

यह एक दुर्लभ घटना थी कि किसी अभिनेत्री ने तलाक के बाद फिर से उसी व्यक्ति से विवाह किया हो। उनका रिश्ता प्यार, जुनून और उथल-पुथल से भरा था, जिसने हॉलीवुड और दुनियाभर में खूब सुर्खियां बटोरीं।

एलिज़ाबेथ टेलर ने पहला विवाह होटल उद्योगपति कॉनराड हिल्टन जूनियर से किया था। इसके बाद वे ब्रिटिश एक्टर माइकल वाइल्डिंग की दुलहन बनीं और पांच साल रिश्ता चला। इसके बाद वे माइक टॉड के साथ विवाह बंधन में बंधीं, लेकिन साल भर बाद ही एक विमान दुर्घटना में टॉड का निधन हो गया।

एलिज़ाबेथ टेलर की सबसे करीबी मित्र थीं डेबी रिनॉल्ड्स। जिस समय विमान दुर्घटना में माइक टॉड के मारे जाने की ख़बर आई, ठीक उसी समय एलिज़ाबेथ टेलर और उनकी सबसे अच्छी दोस्त डेबी के पति एडी फिशर के बीच चल रहे प्रेम का सार्वजनिक विस्फोट हुआ। एक रात डेबी और एलिज़ाबेथ टेलर ने एक साथ डिनर किया, दोनों ने जमकर हँसी मज़ाक किया और अब तक जो सबसे अच्छी दोस्त का पति था, टेलर का पति हो गया।

दोनों ने शादी भी कर ली। लेकिन दोनों का सिने कॅरियर बुरी तरह हिचकोले खाने लगा। दोनों पांच साल विवाहित रहे और बाद में एलिज़ाबेथ टेलर का प्रेम मशहूर अभिनेता रिचर्ड बर्टन के साथ हुआ।

कहते हैं कि विवाहित एलिज़ाबेथ टेलर और विवाहित रिचर्ड बर्टन पहली बार मिले तो जैसे दोनों के दिलों में आतिशबाज़ियां छूटने लगीं थीं। और कुछ ही लम्हों बाद दोनों के दिलों की हालत ऐसी थी मानो हिरोशिमा पर बम गिरा दिया गया हो। बर्टन की आवाज़ भी अमिताभ बच्चन की सी आवाज़ की तरह माधुर्य और अनुगूंजों से भरपूर थी।

दोनों का वैवाहिक जीवन दस साल तक माधुर्य से भरा रहा, लेकिन उतार-चढ़ाव रोज़ की बात थे। दोनों का तलाक हुआ, साल भर दोनों अलग-अलग तड़पते रहे और फिर मिले। लेकिन इस बार साल भर बाद फिर अलग हो गए। इसके बाद वे एलिज़ाबेथ टेलर जॉन वार्नर और फिर लैरी फोर्टेन्सकी की पत्नी बनीं।

एलिज़ाबेथ टेलर पर कई किताबें लिखी गई हैं, जिनमें उनके करियर, प्रेम कहानियों और उनकी हॉलीवुड में मजबूत स्थिति पर गहराई से चर्चा की गई है। कुछ प्रमुख पुस्तकें हैं। डोनाल्ट स्पोटो की एलिज़ाबेथ, केट एंडरसन ब्रॉयर की एलिज़ाबेथ टेलर : दॅ ग्रिट एंड ग्लैमर ऑव आइकॉन और सैम काशनर और नैन्सी स्क्रिबनेर की फ्यूरियस लव : एलिज़ाबेथ टेलर, रिचर्ड बर्टन एंड दॅ मैरिज ऑव दॅ सेंचुरी।

एलिज़ाबेथ टेलर भारतीय संस्कृति और कला के प्रति वे काफी आकर्षित थीं। उन्होंने भारत की ज्वेलरी, विशेष रूप से महाराजा-महारानियों के गहनों को बहुत पसंद किया। उनका डायमंड कलेक्शन दुनिया में सबसे बहुमूल्य माना जाता है।

वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन  के फेसबुक वाल से साभार