प्रलेस हरियाणा राज्य इकाई की ऑनलाइन मीटिंग में राज्य सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा
सिरसा। प्रगतिशील,लेखक संघ हरियाणा राज्य इकाई की एक ऑनलाइन बैठक गत दिवस संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. पाल कौर ने की और बैठक का संचालन डॉ. हरविंदर सिंह सिरसा ने किया। बैठक में राज्य सम्मेलन के आयोजन के बारे में विस्तार से चर्चा हुई l इस मीटिंग में कुछ जरूरी निर्णय लिए गए।
1) यदि हालात सुखद बन पाते हैं तो राज्य सम्मेलन 7 सितंबर 2025 (रविवार) को ही यादव धर्मशाला, कुरुक्षेत्र में आयोजित किया जाएगा।
2) सम्मेलन का मुख्य-विषय होगा:
मौजूदा परिदृश्य एवं लेखक की भूमिका
3) सदस्यता अभियान को और सक्रियता प्रदान की जाएगी।
4) बैठक में फतेहाबाद, सिरसा, अंबाला, करनाल/कैथल/पानीपत इकाइयों के पुनर्गठन पर हर्ष व्यक्त करते हुए निर्णय लिया गया कि कुरुक्षेत्र, पंचकूला और यमुनानगर इकाइयों का गठन भी शीघ्र कर लिया जाएगा और अन्य जिला इकाइयों के गठन हेतु भी यथा-संभव प्रयास किए जाएंगे।
4) 04.09.2025 को सायं 5 बजे सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा हेतु राज्य कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया जाएगा।
डॉ. पाल कौर द्वारा सभी उपस्थितजनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ बैठक संपन्न हुई। इस ऑनलाइन मीटिंग में डॉ. पॉल कौर,कामरेड दरियाव सिंह, अशोक भाटिया, जयपाल (जलेस), डॉ रामेश्वर दास, भगवंत सिंह सेठी, डॉ कुलविंदर सिंह पदम, परमानन्द शास्त्री, डॉ. बलविंदर सिंह हुक्मा वाली, तनवीर जाफरी, प्रो. गुरूदेव सिंह देव, डॉ अतुल यादव, यादविंदर सिंह, सुरजीत सिंह सिरड़ी, अनुपिदंर सिंह अनूप, जे एस विर्क, श्रीमती अनुपम शर्मा ( जलेस) श्रीमती मीना नवीन, नवनीत सिंह रेणू, परवीन वर्मा, सुरजीत सिंह रेणू, स्वर्ण सिंह, डॉ हरविंद्र सिंह सिरसा आदि लेखकों ने भाग लिया।