- मोदी-मनोहर सरकार के विगत नौ वर्ष अंत्योदय उत्थान व गरीब कल्याण को समर्पित : पटौदी विधायक
चण्डीगढ़.
हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाने का सरल माध्यम बनी विकसित भारत संकल्प यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम का पटौदी खंड के गांव हालियाकी व लांगड़ा में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विधायक सत्यप्रकाश जरावता आज जिला गुरुग्राम के पटौदी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में बतौर मुख्यातिथि आम जनता को सम्बोधित कर रहे थे। गांव की महिलाओं ने लोक गीतों व पुष्पवर्षा के साथ यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों की संबोधित करते हुए कहा कि मोदी-मनोहर सरकार के विगत नौ वर्ष गरीब कल्याण के वर्ष रहे हैं। इस दौरान गरीबों के घरों में शौचालय बनाए गये, पक्के घर दिए गए, स्वच्छ जल हेतु जल जीवन मिशन योजना व हर घर नल से जल योजना चलाई गई। वहीं भारत व हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के हित में किसानों के खाते में छ: – छ: हजार रुपये प्रतिवर्ष डाले जा रहे हैं ताकि किसान बीज, खाद के लिए आत्मनिर्भर हो सके। इसके अलावा, गरीबों के जनधन के खाते खुलवाए गए जिन खातों में सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सहयोग राशियां डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुंचाई गई।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान बिना किसी परेशानी के सरल तरीके से अपनी फसल को मंडी में बेच सके इसके लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से उन्हें समयबद्ध तरीके से फसलों की खरीद का भुगतान किया जा रहा है। वहीं किसानों की फसल को किसी भी प्रकार के नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व खराब हुई फसल की त्वरित रूप से सूचना देने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस दौरान उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आमजन की समस्याओं की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को तय समय मे उनके निवारण के निर्देश भी दिए।
विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कार्यक्रम में प्रतिभागियों को विकसित भारत के संकल्प की शपथ भी दिलाई। वहीं हरियाणा सरकार की लाल डोरा मुक्त करने के लिए चलाई जा रही स्वामित्व योजना, परिवार पहचान पत्र से स्वत: बनी वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों को लाभार्थी कार्ड भेंट करने सहित विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्विज प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित भी किया।
संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के पांचवे दिन आज गांव हालियाकी और लांगड़ा में एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया। दोनों गांवों में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में मोबाइल वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण दिखाया गया।