होली क्रॉस वींमेंस कॉलेज अंबिकापुर में छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह संपन्न
अंबिकापुर। होली क्रॉस वींमेंस कॉलेज, अंबिकापुर में प्राचार्य डॉ. (सि.) शांता जोसेफ की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” के सामूहिक गान से हुआ। तत्पश्चात प्राचार्य डॉ. शांता जोसेफ ने कार्यक्रम नोडल अधिकारी एवं अध्यक्ष के रूप में पूर्व छात्राओं का स्वागत किया और समारोह की विषयवस्तु पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय के छत्तीसगढ़ राज्य के विकास में योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने सभी को स्वर्णिम भविष्य के निर्माण हेतु संकल्पित होने का आवाहन किया ।
अगली कड़ी में डॉ. मृदुला सिंह, डॉ. सीमा मिश्रा , प्रतिमा मिंज सहायक प्राध्यापक तथा पूर्व छात्राएं दीपिका तिर्की ,कंचन देवांगन, एवं कोमल महंत ऋचा ने विषय-केंद्रित अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का कुशल संचालन सहायक प्राध्यापक (अंग्रेज़ी) सुश्री प्रकृति केशरी एवं सुश्री पूर्णिमा अग्रहरि द्वारा किया गया। संयोजन श्रीमती दिव्या सिंह एवं अल्मा मिंज ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन एम.एससी. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा प्रणीता जायसवाल ने किया।
समारोह में महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ.(सि) मंजू टोप्पो एवं छात्राओं की सक्रिय उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ी।