बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को घोषित किया अपना उत्तराधिकारी

  • अभी बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक हैं आकाश, विदेश से एमबीए की पढ़ाई की है

लखनऊ /चंडीगढ़। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। पार्टी में उनकी स्थिति नंबर दो की होगी। आकाश उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर शेष भारत के प्रभारी होंगे। यह फैसला लोकसभा सदस्य दानिश अली को पार्टी से निलंबित करने के एक दिन बाद आया है।
लखनऊ में रविवार को पार्टी के प्रदेश अधिकारियों की बैठक के बाद मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आकाश को उत्तराधिकारी घोषित किया। आकाश आनंद अभी बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक हैं। वह अभी पर्दे के पीछे से पार्टी का कामकाज देख रहे थे। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के दौरान आकाश ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पार्टी की कमान संभाली थी। विदेश से एमबीए की पढ़ाई करने वाले आकाश को मायावती ने 2018 में एक सभा में कार्यकर्ताओं से रूबरू करवाया था। इसके बाद से वह पर्दे के पीछे से पार्टी का कामकाज देख रहे थे।
मायावती के फैसले का बसपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने स्वागत किया है। बसपा को युवा नेता मिलने से कैडर काफी खुश हैं। लांचिंग के बाद से आकाश आनंद का कद पार्टी में लगातार बढ़ रहा है। पार्टी की कमान भतीजे को दिए जाने के फैसले से समर्थकों में भी खुशी की लहर है।
बसपा एमएलसी भीमराव अंबेडकर ने कहा, ‘‘मायावती जी का पूरा जीवन त्याग और बलिदान का रहा है. बसपा के लिए आज का दिन बेहद खुशी वाला है। आज मायावती ने बसपा को युवा नेता दिया है। इसलिए हमारी तरफ से आकाश आनंद को हार्दिक बधाई।’’