एआईडीसीसीए से ओपीएस बहाली आंदोलन में शामिल होने की अपील 

 

एआईडीसीसीए की साधारण सभा में पहुंचे एआईएनपीएसईएफ के नेता मनीष और संतोष

सोमवार शाम को डिफेंस सेक्टर की राष्ट्रीय क्लैरिकल एसोसिएशन AIDCCA की साधारण सभा में AINPSEF राष्ट्रीय कोऑर्डिनेशन कमेटी प्रमुख मनीष प्रजापति और रेलवे कॉर्डिनेटर संतोष पांडेय के साथ बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे। दोनों नेताओं ने एनपीएस, ओपीएस और ओपीएस बहाली पर अपने विचार रखे।

सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर यह जानकारी एआईएनपीएसईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल ने दी है। उन्होंने बताया कि एआईएनपीएसईएफ के दोनों नेताओं ने आल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के बैनर तले #OPS बहाली के लिए चलाए जा रहे आंदोलन #नेशनलमिशनफॉरओल्डपेंशनस्कीमभारत को सपोर्ट करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *