जनतांत्रिक समाजवादी ममदानी की ऐतिहासिक परिवर्तनकारी जीत

जनतांत्रिक समाजवादी ममदानी की ऐतिहासिक परिवर्तनकारी जीत

     मुनेश त्यागी

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मेयर चुनाव में न्यूयॉर्क की जनता ने जोहरान ममदानी को बहुमत से मेयर के चुनावों में जिता दिया है। जोहरान ममदानी के पिता महमूद ममदानी और मां मीरा नायर भारतीय हैं। उनके माता-पिता भारत में पैदा हुए थे जो बाद में युगांडा चले गये थे, ममदानी वही पैदा हुए थे। उनकी पत्नी सीरियन ईसाई है। न्यूयॉर्क के ईसाइयों ने उनकी शादी को लव जिहाद नहीं बताया, बनाया और इस मुद्दे को धर्मांध और सांप्रदायिक रंग देने की कभी कोशिश नहीं की। सबसे बडी बात यह है कि न्यूयॉर्क की अधिकांश जनता, ममदानी द्वारा उठाए गए जन कल्याणकारी मुद्दों का समर्थन कर रही है और इसी जन समर्थन के आधार पर ममदानी को मेयर चुनावों में, न्यूयॉर्क का मेयर चुना गया है।

युगांडा में जन्मे और भारतीय मूल के जोहरान ममदानी अमेरिका में प्रगतिशील राजनीति के उभरते सितारे माने जा रहे हैं। उनके पिता एक मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता माने जाते हैं। ममदानी पर उनके विचारों का भी प्रभाव पड़ा है। ममदानी के पास में न तो खुद का घर है और न ही अपनी निजी कार है। ममदानी अपने कॉलेज के दिनों से ही प्रगतिशील जनवादी और समाजवादी राजनीति के समर्थक और हामी रहे हैं। कॉलेज के दिनों से ही उन्हें सामाजिक न्याय और समानता के मुद्दों में उनकी गहरी रुचि रही है। अब कमाल देश देखिए कि उन्होंने सामाजिक न्याय, समानता और मेहनतकश गरीब जनता के मुद्दों को अपने चुनाव के कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल किया और उन्हें जोरदार तरीके से उठाया। वहां की गरीब मेहनतकश जनता ने उनकी बात सुनी और उन्हें न्यूयॉर्क का मेयर बना दिया। उनकी जीत से अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप खुश नहीं हैं। वे आरोप लगा रहे हैं कि वह न्यूयॉर्क का सत्यानाश कर देगा और वे मेयर ममदानी को न्यूयॉर्क के समुचित विकास के लिए कोई पैसा नहीं देंगे और यह भी बेहद अफसोस की बात है कि राष्ट्रपति ट्रंप न्यूयॉर्क के जनता द्वारा चुने गए मेयर को कम्युनिस्ट आतंकवादी बता रहे हैं।

यह जीत अमेरिका के न्यूयॉर्क की सहिष्णु, उदार और समाजवादी लोकप्रिय जनता की महान सांस्कृतिक उपलब्धि की वैश्विक मिसाल है। यह भी खबर है कि भारतीय मूल के सांप्रदायिक सोच के लोगों ने उनके खिलाफ माहौल बनाने की पूरी कोशिश की, मगर न्यूयॉर्क वासियों ने उनकी इस कोशिश को सिरे से नकार कर करारी मात दे दी है और ममदानी को अपना मेयर चुन लिया है।

चुनाव के दौरान ममदानी ने अपने बयान में कहा था कि मैं “एक डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट हूं। मैं अपनी सोच से प्रतिबद्ध हूं। मैं इसके लिए माफी नहीं मांगूंगा।” अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चुनाव से पहले उन्हें हराने के लिए उनके खिलाफ नफरती, सांप्रदायिक, धर्मांध और खौफनाक और डरावना अभियान चलाया, मगर न्यूयॉर्क की गरीब मेहनतकश जनता ने उनकी एक न सुनी और ममदानी को जीता दिया। यह न्यूयॉर्क के अमीरों और कोरपोरेट पूंजीपतियों की करारी हार है और ममदानी के समर्थक गरीब मेहनतकश जनता की सबसे बड़ी जीत है।

वहां के चुनाव में ममदानी ने जनता की समस्याओं जैसे,,,,, बढता किराया, गरीबी, वेतन, यातायात, रेल सड़क समस्याओं और रोजगार की समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया। उनके खिलाफ जोरदार अभियान चलाया और जनता को बताया कि अगर वह मेयर बन गए तो इन समस्याओं को जड़ से खत्म कर देंगे। ममदानी ने इन जन समस्याओं को लेकर अपना चुनावी कार्यक्रम बनाया और उसे लेकर गरीब मेहनतकश जनता के बीच में गये और ईमानदारी से उसका प्रचार प्रसार किया। मेहनतकश जनता उनकी इस ईमानदारी से भरी मुहिम से लगातार उनकी मुरीद होती चली गई। वहां के मेहनतकश ग़रीबों ने उनके लिए चंदा इकट्ठा किया, उनके जन समर्थित कार्यक्रम को स्वीकार किया और उन्हें अपना जनतांत्रिक समाजवादी मेयर बना डाला।

न्यूयॉर्क के तमाम कॉर्पोरेट पूंजीपतियों और अमीरों ने ममदानी के धर्म और कार्यक्रम को लेकर झूठ और नफरत की अभियान चलाया, मगर ममदानी इस सबसे डरे नहीं, झुके नहीं। उन्होंने सोच समझकर वैचारिक रूप से, उनके हर झूठ और नफरती तमाम सवालों का, एक एक करके सच्चा और करारा जवाब दिया, उनके नफरत की माहौल को पूरी तरह से हराया और अपनी ईमानदार कार्य प्रणाली और समाजवादी जनतांत्रिक सोच विचार से जनता का विश्वास जीता और चुनाव में विजयी कामयाबी हासिल की।

ममदानी की यह ऐतिहासिक और अद्भुत जीत बताती है कि जन समर्थक कार्यक्रम, विचार और ईमानदार राजनीति, और संघर्षशील राजनीति के तौर तरीके ही मेहनतकश जनता का विश्वास जीत सकते हैं। ममदानी की यह ऐतिहासिक जीत पूरी दुनिया की जनवादी समाजवादी वामपंथी ताकतों को यह सीख देती है कि देश और परिस्थितियों के अनुसार, जनतांत्रिक समाजवादी कार्यक्रम को बनाने और इन विचारों को, ईमानदारी से धरती पर उतारने की सबसे ज्यादा जरूरत है। ऐसी परिस्थितियों में जनता के दुश्मन बन गए अमीरों के शोषण, जुल्म, अन्याय और जन विरोधी और अमीर परस्त नीतियों और चालों की खुलकर पोल खोलने की जरूरत है, उनसे डर कर घर में बैठने की नहीं, बल्कि उसका समुचित और करारा जवाब देने की जरूरत है और संघर्षशील रास्ता अपनाने की राजनीति की सबसे बड़ी जरूरत है।

आज तमाम प्रगतिशील जनतांत्रिक समाजवादी पार्टियों को एकजुट होकर मेहनतकश जनता के दुश्मनों की नफरती मुहिम का करारा और सीधा सादा जवाब देने की और उनके हर अन्याय, शोषण, नफरत, हिंसक और नफरती मुहिम और विचारों का करारा और सीधा-साधा जवाब देने की सबसे ज्यादा जरूरत है। दुनिया की अधिकांश समाजवादी जनतांत्रिक सोच की पार्टियों ने ऐसा ही रास्ता अपनाकर जनता का विश्वास जीता है। ऐसा रास्ता अपनाकर ही देश और दुनिया के युद्धोन्मादी, प्रभुत्वकारी, अन्यायी और शोषक अमीरों के राज्य और सरकार को उखाड़ कर फेंका जा सकता है। सच में ममदानी की राजनीति के इन प्रभुत्वकारी तौर तरीकों और जीत से दुनिया की मेहनतकश जनता और प्रगतिशील जनतांत्रिक समाजवादी पार्टियों को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। ममदानी की इस ऐतिहासिक जीत ने मेहनतकश जनता और पार्टियों को हौंसला, हिम्मत और दिशा प्रदान की है। उनकी इस ऐतिहासिक जीत का दुनिया की जन समर्थक राजनीति और आंदोलनों पर एक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

लेखक- मुनेश त्यागी