रणजी मैच में दिल्ली के शीर्ष छह में से 5 बैट्समैन जीरो पर आउट, हिम्मत ने शतकीय पारी से बचाई लाज

  • हिम्मत ने 91 गेंदों पर बनाए नाबाद 109 रन
  • पहली पारी में दिल्ली के 147 के जवाब में उत्तराखंड ने बनाए थे 239 रन

मोहाली। कप्तान हिम्मत सिंह ने आक्रामक शतकीय पारी (नाबाद 109) खेल कर उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां दूसरी पारी में दिल्ली को शर्मसार होने से बचा लिया जिसके शीर्ष छह में से पांच बल्लेबाज खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे।

हिम्मत ने 91 गेंद की नाबाद पारी में 16 चौके और एक छक्का जड़ने के अलावा छठे विकेट के लिए लक्ष्य थरेजा (नाबाद 36) के साथ नाबाद 134 रन की साझेदारी की जिससे टीम ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 145 रन बनाकर 53 रन की बढ़त हासिल की।

हिम्मत जब क्रीज पर आये तो टीम ने बिना खाता खेले तीन विकेट गंवा दिया था जबकि 11 रन तक आधी टीम पवेलियन में थी।

उत्तराखंड के लिए दीपक धपोला ने 43 रन देकर चार विकेट लिये।

दिल्ली की पहली पारी में 147 रन के जवाब में उत्तराखंड ने 239 रन बनाये थे

ओडिशा बनाम हिमाचल प्रदेश

ग्रुप के अन्य मैचों में कटक में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ ओडिशा ने संदीप पटनायक के 78 रन के दम पर अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 157 रन बनाये। इससे पहले ओडिशा के 138 रन के जवाब में हिमाचल प्रदेश की पहली पारी 176 रन पर सिमट गयी थी।

एमपी का मुकाबला पुडुचेरी से

मध्यप्रदेश ने सारांश जैन (22 रन पर पांच विकेट) और कुमार कार्तिकेय (32 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से पुडुचेरी की पहली पारी को 100 रन पर समेट दिया।पहली पारी में 238 रन बनाने वाले मध्यप्रदेश ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 49 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।


वडोदरा का जम्मू कश्मीर से मुकाबला

वडोदरा में जम्मू कश्मीर के 457 रन के जवाब में बड़ौदा ने 177 रन पर चार विकेट गंवा दिये हैं।