उत्तराखंड आंदोलन का इतिहास कक्षा छह से आठ तक पढ़ाया जाएगा

देहरादून। उत्तराखंड के आंदोलन का इतिहास तथा लोक संस्कृति के विभिन्न आयामों को प्रदेश के स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक के पाठयक्रम में शामिल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के सचिव शैलेश बगोली ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

उन्होंने बताया कि यह निर्णय मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप किया गया है जिसके तहत कक्षा छह से कक्षा आठ तक के पाठयक्रम में ‘हमारी विरासत एवं विभूतियां’ सहायक पुस्तिका के रूप में शामिल की जाएगी।