- हरियाणा ने हिपसा संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
- कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए अनुभवों, कौशल, तकनीकों, सूचना और ज्ञान का होगा आदान-प्रदान
चंडीगढ़। भारत के स्वदेशी खेल कबड्डी को बढ़ावा देने और महिला कबड्डी के विकास व प्रचार के लिए हरियाणा सरकार ने रविवार को होलिस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी स्पोर्ट्स एसोसिएशन (हिपसा) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
आज यहां आयोजित एमओयू हस्ताक्षर समारोह में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, आवासीय आयुक्त, हरियाणा भवन, नई दिल्ली श्री डी. सुरेश और खेल विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप सिंह विर्क भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर वी उमाशंकर ने कहा कि एमओयू का उद्देश्य भारत के बाहर महिला कबड्डी को बढ़ावा देना है, जिसमें प्रवासी भारतीय महिलाओं पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ ओलंपिक में कबड्डी के खेल को शामिल करने की इच्छा है।
एमओयू में राज्य सरकार और हिपसा के बीच एथलीटों और एथलेटिक टीमों के प्रशिक्षण, प्रतिस्पर्धा, वैश्विक युवाओं को प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता सहित विभिन्न सहयोग के क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा, दोनों पक्षों की ओर से अनुभवों, कौशल, तकनीकों, सूचना और ज्ञान का आदान-प्रदान भी किया जाएगा। एमओयू के अनुसार कबड्डी के खेल में कौशल के विकास के लिए कोच, विनिमय कार्यक्रम, खेल प्रशासकों, तकनीशियनों और खेल सहायता कर्मियों के दौरे तथा प्रशिक्षण का भी आदान-प्रदान किया जाएगा।