- राहुल ने खींची प्रियंका की फोटो, बनाया वीडियो
नई दिल्ली। केरल के वायनाड सेउपचुनाव जीतकर आईं प्रियंका गांधी ने वीरवार को पहली बार लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ली। वहीं शपथ के साथ ही प्रियंका की संसदीय पारी भी 28 नवंबर से शुरू हो गई। प्रियंका का वीरवार को संसद में पहला दिन था। वहीं संसद भवन में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की भाई-बहन वाली कमाल की बॉन्डिंग भी खूब चर्चा में आ गई।
दरअसल, अपनी छोटी बहन प्रियंका (52 साल) के संसद पहुंचने की खुशी में राहुल गांधी (54 साल) फोटोग्राफर बन गए। प्रियंका संसद भवन में शपथ के लिए जब कांग्रेस सांसदों के साथ लोकसभा सदन में प्रवेश कर रही थीं तभी साथ में चल रहे राहुल गांधी उन्हें रोककर उनकी फोटो उतारने में लग गए। भाई-बहन के बीच का यह पूरा नजारा काबिलेगौर रहा। राहुल गांधी जब प्रियंका की फोटो खींच रहे थे तो इस दौरान के अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं।
“स्टॉप, स्टॉप, स्टॉप… प्रियंका चौंक गईं
एक वीडियो में देखा जा सकता है कि, प्रियंका जब संसद पहुंचीं, तो यहां कांग्रेस नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मीडिया के लोग प्रियंका गांधी को अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं। उनसे सवाल पूछ रहे हैं। वहीं, इस बीच जब प्रियंका सदन में एंट्री और शपथ के लिए कांग्रेस सांसदों के साथ संसद भवन की सीढ़ियों पर चढ़ रही थीं तभी उनसे आगे चल रहे राहुल ने उन्हें अचानक से रोक दिया और कहने लगे- “स्टॉप, स्टॉप, स्टॉप…
उस समय प्रियंका का ध्यान सीढ़ियों की तरफ था। स्टॉप, स्टॉप, सुनकर वह चौंकते हुए रुक गईं। वहीं इसके बाद राहुल ने जेब से अपना मोबाइल निकाला और बोले- लेट मी ऑलसो टेक योर फोटो… ” राहुल के इतना कहते ही वहां खड़े सांसद हंसने लगे। जबकि राहुल अपने मोबाइल से प्रियंका की फोटो लेने लगे। फोटो लेने के बाद प्रियंका ने राहुल से कहा कि अब मेरी चलते हुए भी तस्वीर लीजिए। तब राहुल ने कहा कि ओके कम..।