नेशनल मिशन फार ओल्ड पेंशन स्कीम भारत ने ओपीएस के समर्थन में चंडीगढ़ में चलाया हस्ताक्षर अभियान

चंडीगढ़। बुधवार को चंडीगढ़ के केंद्रीय आडिट विभाग में नेशनल आडिट और अकाउंट फेडरेशन द्वारा आल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इसमें सैकड़ों कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर ओल्ड पेंशन स्कीम का समर्थन किया।

नेशनल मिशन फार ओल पेंशन स्कीम भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल ने ट्विटर पर जारी बयान में बताया है कि सितंबर से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत अब तक लाखों हस्ताक्षर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह हस्ताक्षर अभियान माननीय प्रधानमंत्री जी से ओपीएस बहाली पर एक शांतिपूर्वक अपील है, जिसे केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों के बीच अनवरत रूप से चलाया जा रहा है। उन्होंने नारा दिया- एक मिशन पुरानी पेंशन।