नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) नीत दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने मंगलवार को अपने कर्मचारियों के लिए 60 करोड़ रुपये से अधिक के दिवाली बोनस पैकेज की घोषणा की।
इस निर्णय की घोषणा करते हुए महापौर शैली ओबेरॉय ने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल के दृष्टिकोण के अनुसार, हम एमसीडी कर्मचारियों का समर्थन करने और उनकी कड़ी मेहनत को मान्यता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह दिवाली बोनस दिल्ली के नागरिकों के प्रति उनके समर्पण और सेवा के लिए हमारे आभार का एक संकेत है।’’
महापौर कार्यालय के एक बयान में कहा गया कि त्योहार से पहले दिल्ली सरकार ने इस उद्देश्य के लिए कुल 60.51 करोड़ रुपये का कोष जारी किया है।
बयान में कहा गया कि ‘ग्रुप सी’ के सभी कर्मचारियों और ‘ग्रुप बी’ के सभी गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को बोनस मिलेगा, जिन्होंने छह महीने की न्यूनतम योग्यता सेवा पूरी कर ली है।
पात्र कर्मचारी आनुपातिक आधार पर 6,908 रुपये के बोनस के हकदार हैं। इसके अतिरिक्त, पिछले तीन वित्तीय वर्षों में कम से कम 240 दिन तक काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 1,108 रुपये के बोनस के पात्र हैं।