- देश, मॉरीशस, बहरीन, भूटान को प्याज निर्यात की अनुमति
नई दिल्ली। प्याज के मूल्य फिर बढ़ेंगे क्योंकि केंद्र सरकार ने व्यापारियों को 31 मार्च तक बांग्लादेश, मॉरीशस, बहरीन और भूटान को 54,760 टन प्याज निर्यात करने की अनुमति दे दी।उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने यह जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से बांग्लादेश को 50,000 टन, मॉरीशस को 1,200 टन, बहरीन को 3,000 टन और भूटान को 560 टन प्याज के निर्यात की अनुमति दी है।
उन्होंने बताया कि यह निर्णय विदेश मंत्रालय की सिफारिश के बाद लिया गया है।
घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने और मूल्यवृद्धि को रोकने के लिए सरकार ने आठ दिसंबर, 2023 को प्याज के निर्यात पर 31 मार्च तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।