सौ करोड़ लोगों के पास नहीं बची किसी भी तरह की क्रय शक्तिः शीतल पी सिंह

सौ करोड़ लोगों के पास नहीं बची किसी भी तरह की क्रय शक्तिः शीतल पी सिंह

सद्भावना मंच हिसार ने आयोजित किया जातिवाद और सांप्रदायिकता पर सेमिनार

शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार के उत्थान से ही देश की तरक्की संभवः अशोक गर्ग

हिसार। सद्भावना मंच के तत्वावधान में जातिवाद और सांप्रदायिकता विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें देश में तेजी से बढ़ रही आर्थिक असमानता और तमाम संसाधनों पर मुट्ठीभर पूंजीपतियों के आधिपत्य पर चिंता जाहिर की गई। स्थानीय जाट धर्मशाला में आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अशोक गर्ग ने की।

मुख्यवक्ता के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार और विश्लेषक शीतल पी सिंह मौजूद रहे। सेमिनार में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों प्रगतिशील, गणमान्य और बुद्धिजीवी नागरिकों ने भाग लिया जिसमें महिला,छात्र, किसान, कर्मचारी, व्यापारी और सामाजिक संगठनों ने भाग लिया।

शीतल पी सिंह ने बताया कि 2026 की रिपोर्ट के अनुसार देश के 10 फीसद लोग 60 फीसद संसाधनों को समेटे हुए हैं। पचास फीसद लोगों की आय विगत 15 साल से स्थिर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि फिक्की की रिपोर्ट के अनुसार देश के सौ करोड़ लोगों के पास किसी भी प्रकार की कोई क्रय शक्ति नहीं बची। आदिवासी जनसंख्या का बड़ा हिस्सा आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जिसके कारण उनका सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्तर बेहद कमजोर होने के कारण समाज की मुख्यधारा से कोसों दूर है।

पूर्व आईएएस अशोक गर्ग ने कहा कि देश में संविधान लागू होने के 75 साल बाद भी देश जातीय और सांप्रदायिकता के चंगुल में फंसा हुआ है। यही देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों की स्थिति आज भी बेहद बदतर है। सामाजिक,आर्थिक और शैक्षणिक समानता को ऊंचा उठाकर उनके हालात को सुधार सकते हैं। तेजी से बढ़ती आर्थिक असमानता देश के लिए बड़ी गंभीर चुनौती और चिंता का विषय है। आजादी के 77 साल बाद भी हमारा देश जात,धर्म, क्षेत्रवाद जैसी संकीर्णता की बेड़ियों में जकड़ा हुआ है। जो देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। आपसी सौहार्द,एकता और सांप्रदायिक समन्वय से आर्थिक,सामाजिक और तमाम चुनौतियों से निपटा जा सकता है ।

नागरिकों ने वक्ताओं से वर्तमान सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, लोकतांत्रिक और सवैंधानिक मुद्दों पर सवाल जवाब किए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सद्भावना मंच के प्रधान ओमप्रकाश सैनी, संस्थापक बनवारीलाल बिश्नोई,सिख समाज से कृष्ण पाली, होशियार खान, बबली लांबा, हमारा प्यार हिसार के सुशील खरींटा, राकेश अग्रवाल, सत्येंद्र यदुवंशी, डॉ रमेश पूनिया, एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, विक्रम मित्तल, शमशेर सिंह नंबरदार,सलाउद्दीन कागदाना,अशोक सैनी,सुरेंद्र यादव,नूर मोहमद और डेविड विक्टर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *