गृह मंत्री रक्षात्मक मुद्रा में नजर आए, मेरी ओर से उठाये गए मुद्दों पर जवाब नहीं दिया: राहुल
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह चुनाव सुधारों पर लोकसभा में चर्चा के दौरान बचाव की मुद्रा में नजर आए तथा उनके द्वारा उठाये गए विषयों पर कोई जवाब नहीं दिया।
लोकसभा में शाह के भाषण के बीच, विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने जो विषय उठाये हैं, अमित शाह ने उनका जवाब नहीं दिया। वे अपना बचाव कर रहे थे, आपने उनका चेहरा देखा होगा।’’
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैंने कहा था कि हमें पारदर्शी मतदाता सूची दीजिए, ईवीएम की संरचना की जानकारी दीजिए, भाजपा के नेता हरियाणा-बिहार में वोट दे रहे हैं। ‘वोट चोरी’ के संबंध में मेरे संवाददाता सम्मेलनों में ठोस सबूत दिये गए हैं। चुनाव आयुक्त को पूरी सुरक्षा दी जा रही है, लेकिन अमित शाह ने इस बारे में कुछ नहीं बोला।’’
